सीवान. गुरुवार को तेज आंधी व बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से महाराजगंज में एक, जीबीनगर में एक व दरौंदा में जहां दो लाेगों की मौत हो गयी, वहीं दरौली में एक आठ वर्षीय मासूम बच्चा झुलस गया. महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरेया मठिया गांव निवासी हरेराम गिरि के पुत्र राकेश गिरि की गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार किसान राकेश गिरि अपने खेत में रखे गेहूं के बोझाें को तिरपाल से ढंक कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में उसके शरीर पर आकाशीय बिजली गिर गयी जिससे शरीर पूरी तरह झुलस गया. कुछ दूरी पर काम कर रहे लोग दौड़ते हुए पास आये. तब तक राकेश गिरि की मौत हो चुकी थी. आसपास के लोगों ने महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने राकेश गिरि को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर जानकारी इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं, जीबीनगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव में ठनका गिरने ने एक किशोर की मौत हो गयी़ मृतक वीरेंद्र यादव का 16 वर्षीय पुत्र बबलू यादव बताया गया है. वह खेत से गेहूं का बोझा लेकर घर आ रहा था. तबतक ठनका गिरने से झुलस गया. ठनका गिरने की सूचना के बाद परिजन बबलू यादव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं दूसरी ओर दरौंदा थाना क्षेत्र की रूकुन्दीपुर पंचायत के धनौता में एक युवक की व शेरही पंचायत के उस्ती गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत गयी. बताया जा रहा है कि धनौता गांव के मंटू महतो का पुत्र 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार बारिश आने पर घर जा रहा था. इस बीच अचानक आकाशीय बिजली उनके पास गिर गया. राजू दो भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा था. वहीं उस्ती गांव के महिला खेत में गेहूं के बोझों को बांध रही थी. उस समय बिजली गिरने के बाद महिला की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महिला की पहचान उस्ती गांव निवासी शिवजी महतो की 40 वर्षीया पत्नी लौंगी देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना परिजनों को दी. तो दोनों को परिजन अलग-अलग अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया.
दरौली में बिजली की चपेट में आने से बच्चा झुलसा
दरौली. थाना क्षेत्र के गौरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक आठ साल का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बालक अशमुद्दीन अंसारी का आठ वर्षीय पुत्र परवेज अंसारी है. चह अपने पिता के साथ गेहूं के खेत में गया था, तब तक तेज बारिश शुरू हो गयी. तेज बादल गर्जन के साथ हुई तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसमें वह झुलस गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है