24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में चार लोग हुए घायल

थाना क्षेत्र के वनपुरा में गुरुवार को एक शादी समारोह के दौरान बारात में हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. मारपीट की इस घटना में वर पक्ष के चार लोग घायल हो गये.

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के वनपुरा में गुरुवार को एक शादी समारोह के दौरान बारात में हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. मारपीट की इस घटना में वर पक्ष के चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार वनपुरा निवासी लालबिहारी मांझी के पुत्री की बरात महमदपुर से योगेंद्र मांझी के यहां से आई थी. शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच कहा-सुनी हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. घटना में दूल्हे पक्ष के महेश पासवान, राजू पासवान, मोहित कुमार और रोहित कुमार घायल हो गए. सभी को उपचार हेतु भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महेश पासवान और राजू पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मारपीट व छीनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, बसंतपुर. थाना क्षेत्र के सिपाह के एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर पिस्टल के बल पर सोने का चेन व नगद 20 हजार छीन लिया. घटना 30 मई की रात लगभग 10 बजे की बताई जाती है. मामले में पीड़ित व सिपाह निवासी मंशी सिंह के बयान पर बुधवार को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं अपने घर से खाना खा कर निकला ही था कि दुर्गा मंदिर के समीप बसंतपुर थानाक्षेत्र के बनसोही के मनीष मिश्र व गोपालगंज के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के धर्मबाड़ी कौशिक टोला के अमित कुमार सिंह के साथ अन्य 8 अज्ञात लोगों को खड़ा देखा. उसके बाद पिस्टल सटा कर गले से सोने की सिकड़ी व 20 हजार नगद जबरन छीन लिया व मारपीट भी की. आसपास के लोगों को आता देख उपरोक्त सभी अपनी बाइक से भागते हुए धमकी दिया कि इस बार तुम बच गया, अगली बार नहीं बचेगा. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel