23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News: 9 मार्च को पटना में होगा महाजुटान, किसानों के समर्थन में इस पार्टी ने किया ऐलान

Siwan News: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) किसानों की मांग को लेकर पटना में महाजुटान करने जा रही है. सिवान प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि हम मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा.

Siwan News: भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह सिवान प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि बदलो बिहार महाजुटान 9 मार्च को पटना में होने जा रहा है. पूरे बिहार में इसकी तैयारी चल रही है. गुरुवार को सिवान के ललित बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल में आयोजित एक प्रेसवार्ता का इसका ऐलान हुआ. इस दौरान जिला कमेटी ने सबसे पहले कुंभ में सरकारी इंतजाम और उदासीनता की वजह से जो लोग मारे गए हैं उनके प्रति संवेदना जाहिर की.

पांच दिनों की पदयात्रा होगी

धीरेंद्र झा ने बताया कि एक से 5 फरवरी के बीच भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में सीवांचल में पांच दिनों की पदयात्रा होगी और सीवांचल के लोगों के सवालों को सुना जाएगा. जो पिछड़ापन है उसके मुक्ति और समाज की मजबूती के लिए यह यात्रा होगा. पूर्णिया में इसका समापन होगा. वहीं उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार में महाजुटान की तैयारी को लेकर प्रमंडल स्तरीय समागम होने जा रहा है. जिसको लेकर फरवरी महीने में जगह-जगह पदयात्रा होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मांग नहीं माने जाने तक संघर्ष रहेगा जारी

सिवान में राम जानकी पथ में हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहण हो रहा है. धीरेंद्र झा ने बताया कि उन किसानों को 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक जो मुआवजा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है. सिवान जिला प्रशासन अपने स्तर से मुआवजा तय कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 4 फरवरी से यूपी बॉर्डर से एक पदयात्रा और दूसरा पदयात्रा मलमलिया से शुरू होगा जो शहर के अंबेडकर पार्क तक पहुंचेगी. जहां किसानों का समागम होगा और निर्णय लिया जाएगा कि किसानों को जब तक कानून संवत न्याय संवत मुआवजा नहीं मिलता है. तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: 19 साल पहले हुआ था इरफान का अपहरण, अब CBI जांच के लिए जोरदार प्रदर्शन, देखें वीडियो

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel