23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छाया रहा मनरेगा,दाखिल -खारिज व स्वास्थ्य का मुद्दा

प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की पहली बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश साह ने की. नेतृत्व सचिव सह बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने की. सदन की शुरूआत पुलवामा में हुए शहीदों व प्रखंड अंतर्गत दो मुखियाओं की निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर की गई.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की पहली बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश साह ने की. नेतृत्व सचिव सह बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने की. सदन की शुरूआत पुलवामा में हुए शहीदों व प्रखंड अंतर्गत दो मुखियाओं की निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर की गई. बैठक में सदस्यों ने आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, विश्वकर्मा योजना, दाखिल खारिज, आंगन बाडी,पीडीएस दुकान, बिजली आदि का मुद्दा छाया रहा. इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने बारी बारी अपनी मुद्दों का उठाया.साथ ही लिखित जबाव मांगा. जहां पदाधिकारियों से सभी का मौखिक के अलावे लिखित जबाव देने को कही.इस दौरान सदस्यों ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर दाखिल खारिज में दो हजार से तीन हजार की डिमांड की जाती है, तत्काल जाति, निवास व आय के लिए तीन सौ रुपये लिए जाते हैं. वहीं राशन कार्ड बनाने के नाम पर अधिकारियों के मिली भगत से दो हजार से पच्चीस सौ रुपये लिए जाते हैं.इस शिकायत पर सीओ उदयन सिंह ने कहा कि कोई भी पैसे मांगता है तो हमसे शिकायत करें. कोई भी कार्य हो हम से संपर्क किजिए,किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है. मौके पर उपाध्यक्ष प्रभुनाथ साह, बीसीओ सह प्रभारी बीईओ मिथिलेश कुमार, कृषि समन्वयक बृज बैरिस्टर सिंह के अलावे शैलेष सिंह, लक्ष्मीकांत पाठक,दुर्गा लाल सोनी, बबिता सोनी, सुदर्शन साह, राजकुमार महतो, पान मोहमद अंसारी, रामचंद्र महतो आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel