24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

85 लाख सीसी बकाया रहने पर प्रतिदिन बजेगी डुगडुगी

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के दौरान बसंतपुर पैक्स द्वारा किसानों से अधिप्राप्त धान के एवज में राज्य खाद्य निगम को चावल (सीएमआर) की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसके कारण सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बसंतपुर शाखा का सीसी ऋण कुल 85 लाख 26 हजार 295 रुपये 91 पैसे बकाया रह गया है.

सीवान. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के दौरान बसंतपुर पैक्स द्वारा किसानों से अधिप्राप्त धान के एवज में राज्य खाद्य निगम को चावल (सीएमआर) की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसके कारण सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बसंतपुर शाखा का सीसी ऋण कुल 85 लाख 26 हजार 295 रुपये 91 पैसे बकाया रह गया है. बैंक ने इस रकम के दुरुपयोग और धान गबन का गंभीर मामला मानते हुए विभागीय आदेश के तहत संबंधित पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक और प्रबंधकारिणी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के घर पर डुगडुगी बजाकर सार्वजनिक सूचना दी जायेगी. इस दौरान शाखा की टीम द्वारा यह बताया जाएगा कि इन लोगों के खिलाफ धान गबन व बैंक राशि के दुरुपयोग का मामला है.डुगडुगी जिनके घरों पर बजाई जाएगी. उनमें पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय, प्रबंधक गणेश राय, और सदस्यगण शिवचन प्रसाद, बिहारी महतो, गोपाल शर्मा, गिरजा राय, प्रतिभा देवी, रूकमीना देवी और रेशमा देवी शामिल हैं. उन्होंने कहा है कि 10 अगस्त तक प्रतिदिन डुगडुगी बजाने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel