दरौली. थाना क्षेत्र के काशीहारी निवासी कपिलेश्वर पंडित (62) की मौत इलाज के दौरान हो गई. वह रघुनाथपुर थाना थाना क्षेत्र के हरपुर स्थित ईंट भट्टे पर काम करता था. जहां से उसके साथ काम करने वाले अन्य लोग रविवार की दोपहर उसे गंभीर हालत लेकर उसके घर पहुंचे. परिजनों का आरोप था कि जब उसे गंभीर हालत में घर लेकर पहुंचे. उस वक्त घर पर कोई नहीं था. उसके शरीर पर काफी गहरे जख्म के निशान थे. उनका कहना था जब सूचना मिली तो परिजन बदहवास हालत में घर पहुंचे तो देखें कि उसके शरीर पर किसी भारी चीज के गिरने जैसे लग रहा था. परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसकी मौत इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह हो गई. परिजनों ने भट्ठा संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा समुचित इलाज तक नहीं कराया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है