प्रतिनिधि हसनपुरा/हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली गांव से गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर यूपी 57 बीएस 8572 नम्बर की एक एम्बुलेंस वाहन में लाखों रुपये कीमत की लदी 90 पेटी देशी शराब (बंटी बब्ली ) शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस की आने की भनक मिलते ही मौके से एम्बुलेंस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए एंबुलेंस से शराब का धंधा धड़ल्ले से कर रहा था.लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं थी.आम तौर पर लोगों को एंबुलेंस में मरीज होने के अशंका पर उस पर ध्यान किसी का नहीं जा रहा था. आपको बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धंधेबाज शराब का धंधा धड़ल्ले से कर रहे है.जिस पर पुलिस पर नकेल कसने में पुरी तरह विफल है. टाउन वन व आनंदनगर फीडर में आज बाधित रहेगी बिजली सीवान. शहर के टाउन वन व आनंद नगर फीडर में शनिवार को भी बिजली बाधित रहेगी. इस दौरान लाइन मेंटनेंस का कार्य होगा. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि लाइन मेंटनेंस के लिए टाउन वन फीडर में शनिवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी. वहीं आनन्द नगर फीडर में भी शनिवार को भी बिजली कटौती होगी. उन्होंने बिजली कटौती से पूर्व बिजली संबंधी कार्यों को पूरा कर लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है