प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष माधो सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरूआत होते ही सदस्य अधिकारियों कि कम उपस्थिति को लेकर नाराज हो गये. बाद में अध्यक्ष ने सदस्यों को समझा-बुझाकर बैठक करायी. इस दौरान बड़हरिया बाजार में जलजमाव, बिजली के नंगे व जर्जर तारों को बदलने, मनरेगा में पंचायत में कराये गये कार्यों की जांच सहित अन्य मांगे उठायी गयीं. वहीं कमेटी गठित कर तीन आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की भी मांग की गयी. बैठक के बाद 20सूत्री अध्यक्ष माधो सिंह ने कहा कि 37 अधिकारियों की जगह महज 18 अधिकारी सदन में मौजूद थे. इस दौरान बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ सरफराज अहमद ने सचिव की भूमिका निभाई. बैठक में बीइओ राजीव कुमार पांडेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशीला, बिजली कंपनी के जेइ विकास कुमार, विवेक कुमार, पीएचइडी के जेइ, बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे. वहीं 20सूत्री के उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, जयप्रकाश गौतम, सत्येंद्र सिंह,शिव माया प्रसाद,सुरेश सिंह, अमृत राज, परमा मांझी, रंजीत यादव, सुनील गुप्ता सहित सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है