प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड की बहुआरा कादिर पंचायतों के उत्थान जीविका महिला ग्राम संगठन बहुआरा कादिर व नवलपुर पंचायत के पुष्पा जीविका महिला ग्राम संगठन इनायत छपरा में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीपीएम ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-गांव तक सरकार की विकासात्मक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ महिलाओं के अनुभवों व आकांक्षाओं को सुनना है. साथ ही,उनके अनुभवों व इच्छाओं को सूचीबद्ध करना है. सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व समुदाय की आकांक्षाओं के अनुरूप समाधान किया जाना है. इसका उद्देश्य यह भी है कि कोई भी महिला सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. यह कार्यक्रम सरकार की एक अनूठी पहल है, जो ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने व उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करने का मंच प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं अब अपनी आकांक्षाओं, सपनों व समस्याओं को खुलकर परोस रही हैं. साथ ही, विकास की नई संभावनाओं को परोस रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मंच पर महिलाएं सरकारी योजनाओं से मिले लाभ व सफलता की कहानियों को कार्यक्रम में साझा कर रही हैं. इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक सह प्रभारी क्षेत्रीय समन्वयक अखिलेश कुमार पंडित, सामुदायिक समन्वयक उपेंद्र कुमार सिंह,शोभा कुमारी सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां व ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है