23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के मुख्य अभियुक्त को उम्रकैद की सजा

एडीजे प्रथम विजय कृष्ण सिंह की अदालत में हत्याकांड से जुड़े मामले के मुख्य अभियुक्त त्रिपुरारी दुबे को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत उम्र का तथा एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत भी दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा दी है.

सीवान. एडीजे प्रथम विजय कृष्ण सिंह की अदालत में हत्याकांड से जुड़े मामले के मुख्य अभियुक्त त्रिपुरारी दुबे को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत उम्र का तथा एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत भी दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा दी है. अदालत में अभियुक्त को दोनों धाराओं के अंतर्गत प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये अर्थदंड की जुर्माना भी लगाया है. अर्थ दंड की 50% राशि पीड़ित पक्ष को देना होगा. जबकि शेष 50% राशि राहत कोष में जमा की जाएगी. गुठनी थाना अंतर्गत बकुलारी गांव निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद 13 मार्च 2023 को अपने पड़ोसी गांव के रिश्तेदार के यहां से निमंत्रण से भजन कर वापस लौट रहे थे, तभी गांव के बगल चिमनी के पास अपराधियों ने पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया और मोटरसाइकिल लूट लिए. इसी घटना में कृष्ण मुरारी प्रसाद की मृत्यु हो गई तथा पुत्र द्वारा बताए जाने पर माता मंजू देवी ने त्रिपुरारी दुबे उसके पुत्र आदर्श दुबे एवं अन्य दो के विरुद्ध गुठनी थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी. कांड के मामले में सुनाई के पक्ष अदालत में दोषी पाकर अभियुक्त उपरोक्त सजा दी है. मामले में अभियोजन की ओर से अधिवक्ता भागवत राम तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता इष्ट देव तिवारी ने बहस किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel