प्रतिनिधि, मैरवा.प्रखंड के परसिया बुजुर्ग गांव में पीपीएल सेशन का छठा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को बंगाल टाइगर और मैरवा सुपर किंग के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मैरवा सुपर किंग ने 35 रनों से मैच जीत लिया. इधर फाइनल मैच का मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि शशि यादव और समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट मैच की शुरूआत की. मैरवा सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 170 रनों के टारगेट दिया. जवाब में उतरी बंगाल टाइगर की टीम ने 135 रन ही बना सकी. मैंने ऑफ द मैच का पुरस्कार उप मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम अंसारी ने गुलाम रहमानिया को साइकिल देकर पुस्कृत किया गया.इस कलकत्ता पावर टूल्स के महबूब अंसारी ने बताया की ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों में छुपे प्रतिभा को निखारने के लिए 6 सालों से टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है. टूनामेंट में शामिल खिलाड़ी तुलसी राम की मौत सड़क दुर्घटना में हों जाने के बाद विजेता टीम और उप विजेता टीम को मिलाकर दिये गये 20 हजार की राशि को परिजनों को सांत्वना के रूप में दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है