27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अविलंब करें जलनिकासी की व्यवस्था : डीएम

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में नगर परिषद सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. इस दौरान डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिए. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बारी-बारी से नाली उड़ाही की स्थिति की जानकारी सभी कार्यपालक पदाधिकारियों से ली.

सीवान. जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में नगर परिषद सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. इस दौरान डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिए. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बारी-बारी से नाली उड़ाही की स्थिति की जानकारी सभी कार्यपालक पदाधिकारियों से ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी भाड़े पर पंपिंग सेट की व्यवस्था निश्चित रूप से रखें. ताकि वर्षा के पश्चात जल-जमाव को पंपिंग सेट के माध्यम से तुरंत समाप्त कराया जा सके. इस दौरान आमजनों की समस्या का समाधान करने हेतु नियंत्रण कक्ष की तत्काल स्थापना करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि वे स्वयं वर्षा के पश्चात क्षेत्रोें का भ्रमण करेंगे. इस दौरान अगर कहीं भी अतिशय जल-जमाव की स्थिति दिखाई देती है तो लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर तत्काल अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को एंटी लार्वा फागिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया. इस क्रम में सभी नगर निकाय क्षेत्रों में क्यूआरटी टीम गठित करने काे भी निर्देशित किया गया. ताकि 24 घंटे आपातकालीन स्थिति में तत्काल राहत कार्य किया जा सके. नगर निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तत्काल सुधार लाने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel