नौतन. थाना क्षेत्र के सेमरिया गंगा मोड़ के समीप भवन निर्माण के दौरान रविवार को करेंट लगने से एक अधेड़ राजमिस्त्री सेमरिया निवासी योगेंद्र पंडित की मौत हो गई. सरिया सीधा करने के दौरान बगल से गुजर रहे हाइ टेंशन तार से सट गया. जिससे राजमिस्त्री करेंट की चपेट में आकर घायल हो गए. उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर पहुंचे विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सरकार से 10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य नौकरी देने की मांग किया. विभिन्न मामलों में छह गिरफ्तार, जेल प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मारपीट मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोड़र गांव से विपुल सिंह व लक्की सिंह को गिरफ्तार किया उक्त लोगों द्वारा बगीचे में आम को लेकर मुरारी सिंह सहित अन्य को लाठी डंडा से प्रहार कर घायल कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ पुलिस चार नशेड़ी को गिरफ्तार किया. जिसमें मुनेला राम व राजू अली ग्राम हसनपुरा, रामबली साह हुसैनगंज व द्वारिका साह लहेजी शामिल हैं. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि सभी रविवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है