प्रतिनिधि, हुसैनगंज. मंगलवार को थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य सड़क एस एस 89 पर सड़क दुघर्टना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.मृतक की पहचान एम एच नगर थाने के हरपुर कोटवा गांव निवासी 52 वर्षीय छोटेलाल साह के रुप में की गयी है.वहीं घायल की पहचान नहीं हो सकी है.इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि छोटेलाल फेरी का काम करता था. वह टेंपों से सीवान फेरी का सामान खरीदने जा रहा था.तभी उक्त जगह पर किसी अज्ञात वाहन ने टेंपों में जोरदार टक्कर मार दिया.जिसके बाद टेंपों अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. मृतक के तीन पुत्र जिसमें सुंदर जीत साह, अमरजीत साह व अमन कुमार साह है. गांव में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, हसनपुरा/हुसेनगंज . एम एच नगर थाना के हरपुर कोटवां निवासी 52 वर्षीय छोटेलाल साह की सड़क दुघर्टना में हुई मौत की घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा.देर शाम का शव का पोस्टमार्टम कराकर पैतृक गांव पहुंचा, जहां शव पहुंचते ही परिजनों के रोने बिलखने से समूचा माहौल गमगीन हो गया. शव का अंतिम संस्कार सिसवन सरयू घाट पर किया गया.इस घटना को ले पूरे गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है