24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों की टक्कर में अधेड़ की मौत

एनएच 227 ए पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के कोड़र गांव में होंडा एजेंसी के सामने बुधवार की सुबह दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक बाइक पर सवार अधेड़ की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक बसंतपुर थानाक्षेत्र के कोड़र के अलख प्रसाद (लगभग 57 वर्ष) बताये जाते है.

प्रतिनिधि, बसंतपुर. एनएच 227 ए पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के कोड़र गांव में होंडा एजेंसी के सामने बुधवार की सुबह दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक बाइक पर सवार अधेड़ की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक बसंतपुर थानाक्षेत्र के कोड़र के अलख प्रसाद (लगभग 57 वर्ष) बताये जाते है. घटना के बारे में बताया गया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे कन्हौली की तरफ से बाइक से अलख प्रसाद लौट रहे थे. सड़क किनारे कोड़र स्थित अपने घर की तरफ मूड़ ही रहे थे कि बसंतपुर की तरफ से जा रहे बाइक से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घर के सामने हुए दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अलख प्रसाद को परिजनों व ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दूसरे बाइक पर सवार बसंतपुर थानाक्षेत्र के मुड़ा निवासी मनोज मांझी के पुत्र जीतेश कुमार मांझी (21) एवं शैलेश मांझी के पुत्र शिवम कुमार (8) को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान भेज दिया. उधर घटनास्थल से सदर अस्पताल पहुंचने पर गंभीर रूप से घायल अलख प्रसाद का इलाज शुरू हुआ. इसी बीच इलाज के दौरान अलख प्रसाद ने दम तोड़ दिया. वह मूलतः बसंतपुर के निवासी थे. वे कोड़र में जमीन खरीद कर घर बना कर रहते थे. सदर अस्पताल में मौत होने के बाद सीवान पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर शव कोड़र लाया गया. शव पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. बसंतपुर थाने के एएसआइ अजीत कुमार व हेमलाल प्रसाद मृतक के दरवाजे पर पहुंच घटना की जानकारी लेने में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel