24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटतौली की शिकायत पर गोदाम पहुंचे विधायक

उपभोक्ताओं को कम राशन मिलने और डीलरों को एफसीआइ गोदाम से एजीएम के द्वारा वजन कराकर अनाज नही देने की शिकायत पर शनिवार को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि,सीवान.उपभोक्ताओं को कम राशन मिलने और डीलरों को एफसीआइ गोदाम से एजीएम के द्वारा वजन कराकर अनाज नही देने की शिकायत पर शनिवार को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम में रखे लगभग बीस बोरा का तौल करवाया. सभी बोरा 50 किलो का पाया गया. उन्होंने कहा कि गोदाम का निरीक्षण की सूचना एजीएम को मिल गया था.जिसके बाद अनाज का तौल सही पाया गया. अब सड़क पर राशन की गाड़ी को खड़ा करवाकर बोरा का तौल करवाया जायेगा.अगर वेट कम पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण के दौरान देखा गया की गोदाम की स्थिति काफी दयनीय है. गोदाम में लगे शीशा और खिड़की टूटी हुई है. बरसात के मौसम के पानी गोदाम में जाने से अनाज सड़ जायेगा.यही सड़ा हुआ आनाज उपभोक्ताओं के बीच वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही गोदाम पर जाने वाली सड़क काफी खराब था. यहां आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती होगी. उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि 10 दिनों के अंदर गोदाम और सड़क का मरम्मती करवायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel