प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के बड़हरिया प्रखंड के बसिलपुर गांव में शहीद रामबाबू सिंह के घर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को पहुंच कर परिजनों से मुलाकात करते हुए शहीद रामबाबू सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. सांसद ने शहीद की पत्नी कुमारी अंजली सिंह को सहयोग राशि भी दिया और परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से शहीद के पत्नी को नौकरी देने व दो करोड़ रुपये देने की मांग किया. कहा कि केंद्र सरकार की नीति अच्छी होती तो हमारे देश के सेना शहीद नहीं होते. केंद्र की सरकार अमेरिका के इशारे पर चल रही है और अमेरिका कहता है कि पाकिस्तान भी अच्छा और भारत भी अच्छा है, पाकिस्तान की सरकार आतंकवादी के बिना नहीं चल सकती.आतंकवादी ही पाकिस्तान की सरकार को अपने कब्जे में रखते हैं. भारत की सेना में वह दम है कि आतंकवाद को खत्म कर देगी. बिहार में चार सैनिक शहीद हुए हैं मौके पर अर्जुन यादव, सुनील यादव के अलावा दर्जनों समर्थक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है