प्रतिनिधि, सीवान. जिन पैक्स ने किसानों से धान तो खरीद लिया. लेकिन महीनों बाद भी चावल नहीं जमा किया, अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने ऐसे 18 पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक और समिति सदस्यों पर सख्त रुख अपनाते हुए शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. डीसीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 15 जून तक सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि तय की गई थी. उसके बाद 10 जुलाई को विभागीय अधिसूचना जारी कर इसे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया. बावजूद इसके कई पैक्स ने एक भी दाना चावल नहीं पहुंचाया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि इन्होंने जानबूझकर लापरवाही की है. पत्र में यह भी कहा गया है कि लगातार निर्देश और चेतावनी के बावजूद अगर अब तक सीएमआर आपूर्ति नहीं हुई है तो यह गबन की मंशा को दर्शाता है. अगर 28 जुलाई तक सभी अध्यक्ष, प्रबंधक और सदस्य अपनी जवाबदेही तय नहीं करते हैं तो विभाग सीधे एफआइआर दर्ज कराएगा. साथ ही गबन की गयी राशि की वसूली ब्याज सहित निलामी और अधिभार वाद के माध्यम से की जायेगी. .जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि खरीफ 2024-25 के अंतर्गत जिन पैक्स ने किसानों से धान तो लिया लेकिन अब तक चावल जमा नहीं किया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई तय है.हमने 18 ऐसे पैक्स के अध्यक्षों, प्रबंधकों और समिति सदस्यों को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. यह कोई सामान्य लापरवाही नहीं, बल्कि सरकारी धान के गबन की मंशा दर्शाता है.अगर तय समय तक जवाब नहीं आया और चावल जमा नहीं हुआ, तो एफआईआर के साथ-साथ वसूली, अधिभार और नीलामी की कार्रवाई की जायेगी. इन 18 पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधक को डीसीओ ने किया है नोटिस जिन समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.उनमें औराई पैक्स अध्यक्ष बबन यादव, प्रबंधक आशा देवी, रघुनाथपुर पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव, प्रबंधक लालबाबू यादव, नरेन्द्रपुर पैक्स अध्यक्ष मुकेश सिंह, प्रबंधक कमलेश सिंह, बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय, प्रबंधक गणेश राय, ग्यासपुर पैक्स अध्यक्ष सरताज खी, प्रबंधक अनिल सिंह, सानी बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रबंधक नितेश कुमार, करसर पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन सिंह, प्रबंधक संजय सिंह, बडुआ पैक्स अध्यक्ष गायन्ति देवी, प्रबंधक धीरज सिंह, गंभीरार पैक्स अध्यक्ष विनोद चौहान, प्रबंधक ब्रजेश चौहान, कन्हौली पैक्स, अध्यक्ष अरुण कुमार, प्रबंधक बालेश्वर कुमार, आंदर पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार, प्रबंधक ईसा, गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रबंधक नीतू कुमारी, कर्णपुरा पैक्स, अध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी, प्रबंधक लक्की तिवारी, बलुआ पैक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, प्रबंधक राजनाथ यादव, हरपुर कोटयों पैक्स अध्यक्ष ठाकूर सिंह, प्रबंधक देवेन्द्र सिंह, लहेजी पैक्स अध्यक्ष गीता देवी, प्रबंधक जयप्रकाश चौधरी, नवतन पैक्स अध्यक्ष प्रभूनाथ प्रसाद, प्रबंधक छोटेलाल प्रसाद और बखरी पैक्स अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, प्रबंधक दिलीप शर्मा शामिल हैं. इन पैक्स सदस्यों को भेजा गया है नोटिस जिले के 18 पैक्स के उन सदस्यों की सूची जारी की गई है.जिनकी समितियों को अब तक चावल जमा नहीं करने पर नोटिस भेजा गया है.जिला सहकारिता विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि तय समय सीमा में चावल नहीं देने पर कार्रवाई तय है.औराई पैक्स के सदस्य बालकोशी कुंवर, मुन्सी राम, मीरा देवी, रमेश चौधरी, शोभा देवी, केश्वर महतो, वेमादरी देवी, भीरा देवी, राजाराम सिंह, हरेश यादव और सुरेश शर्मा हैं.रघुनाथपुर पैक्स के सदस्यों में शकुन्तला देवी, परमा यादव, रेखा कुमारी, साकिर हुसैन, गौरी देवी, तसउवर अंसारी और संतोष कुमार प्रसाद शामिल हैं. नरेन्द्रपुर पैक्स के सदस्य नीरज राम, ब्रजेश यादव, रतन सिंह, दिनेश सिंह, संतोष तिवारी, प्रियंका सिंह और किरण देवी हैं. बसंतपुर पैक्स के सदस्य कुंदन कुमार, रामप्रवेश राय, शंभु सिंह, सविता देवी, अनिल राय, संतोष राय और रंजीत राय हैं. ग्यासपुर पैक्स के सदस्य विश्वनाथ राम, निर्मला देवी, मुन्ना सिंह, रविशंकर तिवारी, अनीता देवी, आशीष राम और कलावती देवी हैं. सानी बसंतपुर पैक्स के सदस्य सुरेन्द्र सिंह, सुरभि कुमारी, बलिराम राम, प्रियंका देवी, अखिलेश कुमार, सुमन देवी और नरेश सिंह हैं. करसर पैक्स के सदस्य पंकज सिंह, सीमा देवी, अमरजीत यादव, गुलाब देवी, प्रिया सिंह, मनीषा देवी और लक्ष्मी सिंह हैं.बडुआ पैक्स के सदस्य उदय प्रताप सिंह, गुड़िया देवी, मोहन चौहान, रेखा देवी, नंदकिशोर सिंह, चन्द्रकला देवी और पवन कुमार हैं. गंभीरार पैक्स के सदस्य रविन्द्र यादव, नूतन कुमारी, जगदीश यादव, इंदु देवी, सुनीता देवी, धर्मेन्द्र चौहान और शारदा देवी हैं. कन्हौली पैक्स के सदस्य महेन्द्र पासवान, संगीता देवी, शंकर प्रसाद, कविता कुमारी, शैलेश पासवान, दुर्गावती देवी और बबलू कुमार हैं. आन्दर पैक्स के सदस्य शिवनाथ प्रसाद, रीता देवी, अरुण प्रसाद, ममता कुमारी, राजेश प्रसाद, गीता देवी और पंकज सिंह हैं. गोपालपुर पैक्स के सदस्य कमलेश प्रसाद, अंजू देवी, सुभाष राय, सुनीता देवी, दिलीप सिंह, साधना कुमारी और रमेश प्रसाद हैं. कर्णपुरा पैक्स के सदस्य नरेन्द्र तिवारी, रीता कुमारी, अजय तिवारी, सीमा देवी, सुरेन्द्र तिवारी, नीलम देवी और सुधीर तिवारी हैं.बलुआ पैक्स के सदस्य अशोक यादव, उषा देवी, चंद्रदेव यादव, शकुन्तला देवी, प्रवीण यादव, ममता देवी और श्यामलाल यादव हैं. हरपुर कोटयों पैक्स के सदस्य अवधेश सिंह, मीना देवी, ललन सिंह, कुसुम कुमारी, राकेश सिंह, कविता देवी और दयाशंकर सिंह हैं.लहेजी पैक्स के सदस्य प्रेमचंद चौधरी, पिंकी देवी, लालबाबू चौधरी, सरस्वती देवी, मनोज चौधरी, शारदा देवी और धर्मेन्द्र चौधरी हैं. नवतन पैक्स के सदस्य देवेंद्र प्रसाद, रजनी कुमारी, दिनेश प्रसाद, कंचन देवी, मुकेश प्रसाद, पूनम देवी और रामजी प्रसाद हैं. वहीं बखरी पैक्स के सदस्य राघव यादव, लक्ष्मी देवी, राजेश शर्मा, विनीता कुमारी, मनोज यादव, प्रीति देवी और अवधेश यादव हैं. जिन्हें नोटिस भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है