सीवान. रविवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा बिहार राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक के रूप में वरिष्ठ अधिकारी नजमुल होदा सीवान पहुंचे. समाहरणालय सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष और सचिव के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी कार्य योजना, कार्यशैली, अद्यतन प्रगति व दावा, आपत्ति जमा करने, ईआरओ द्वारा दावा-आपत्ति की सूची साझा करने, फार्म 9, 10, 11, 11A,11बी, साप्ताहिक आधार पर साझा करने, विशेष कैंप का आयोजन करने बीएलए 2 की नियुक्ति कर सहयोग करने एवं अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी विस्तार से सभी दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव के साथ निर्वाचक सूची प्रेक्षक को दी. वहीं प्रेक्षक द्वारा राजनीतिक दलों व प्रतिनिधियों के साथ जिले में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में दावा-आपत्ति के संबंध में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया. बैठक में राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है