24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : खेढ़वा मेले की तैयारियों का बीडीओ-सीओ ने लिया जायजा

siwan news : खेढ़वा गांव में शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले और पूजा स्थल खेढ़वा माई के दर्शन को लेकर गुरुवार को बीडीओ कुमार विशाल और सीओ धीरज कुमार पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया

भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के खेढ़वा गांव में शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले और पूजा स्थल खेढ़वा माई के दर्शन को लेकर गुरुवार को बीडीओ कुमार विशाल और सीओ धीरज कुमार पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मेला परिसर सहित आसपास के इलाकों का भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, युवाओं और दुकानदारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मेले को शांतिपूर्वक सफल बनाने को लेकर सुझाव लिये और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. कुल 10 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. प्रशासनिक कैंप में संबंधित पदाधिकारियों की लगातार उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. सीओ धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी स्थिति से निबटने को लेकर पुलिस बल अलर्ट रहेगा. मौके पर पेयजल, साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी बात कही गयी. प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए सभी से मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में भूमिका निभाने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel