प्रतिनिधि,गुठनी. सावन माह की तीसरे सोमवार को बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.रविवार की देर शाम को ही मंदिर समिति ने लोगो के ठहरने के लिए खास तैयारिया किया था. वहीं बाबा हंसनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने पवित्र गंडकी नदी में स्नान कर कतार में खड़े हो गए. बाबा हंसनाथ के पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर का पट खोल दिया गया. जिसके बाद दूर दराज से पहुंचे लोगों ने बाबा हंसनाथ पर लाए जल से जलाभिषेक किया. वही आने वाले श्रद्धालुओं के हर हर महादेव और जय शिव शंभू के नारे से माहौल और भक्तिमय हो गया. मंदिर समिति के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार को सवा लाख से अधिक लोगों ने बाबा हंसनाथ पर जलाभिषेक किया. गोरखपुर, देवरिया, लार, सलेमपुर, बलिया, सिकंदरपुर, गाजीपुर, मऊ, भाटपार, भटनी, सीवान, छपरा, गोपालगंज जिले से लोगों ने आकर जलाभिषेक किया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आने वाले लोगों को पहले मुख्य मार्ग से पैदल मंदिर के मुख्य गेट तक आने की इजाजत थी. इसके बाद मुख्य द्वार पर लाइन में खड़े होने के बाद संख्या के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह के मुख्य द्वार पर लगे डोंगा में जलाभिषेक की इजाजत दी गई. मुख्य मार्ग, मुख्य द्वार, प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मंदिर समिति ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किया व्यवस्था सोहगरा में सावन के तीसरे सोमवार को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्था किया था. इसमें बाबा हंस नाथ सेवा समिति एवं युवा सदस्यों द्वारा प्रमुख रूप से सहयोग किया जा रहा है. वहीं बीडीओ डॉ संजय कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, मैरवा प्रभाग इंस्पेक्टर मुकेश झा, पीएसआई रौशन कुमार, एएसआई पंकज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है