प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड के जलालपुर पैक्स में हुए उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को देर रात्रि तक सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था में मतगणना कराया गया. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही मतगणना केन्द्र के बाहर विजयी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थक नारेबाजी करने लगे. पप्पू सिंह ने राकेश गिरि को 71 मतों से पराजित किया. पप्पू सिंह को 757 मत तो राकेश गिरी को 686 मत मिले. जबकि 128 मत निरस्त कर दिए गए. गिनती के लिए तीन टेबल बनाए गए थे. जहां पर 10 लोगों द्वारा गिनती की गई. बता दें कि इस पैक्स में 2998 मतदाता थे. जिसमें 1571 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस तरह 52.4 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें पुरुष मतदाता 806 एवं महिला मतदाताओं ने 765 मतों का प्रयोग की. उधर मतगणना को लेकर सुरक्षा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सौरभ सुमन एवं विक्रमा मांझी, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सीओ पूनम दीक्षित सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है