24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बादल छाने से लोगों को गर्मी से मिली राहत

शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तीखी गर्म हवाओं से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है.शनिवार को अधिकतम तापममान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रतिनिधि,सीवान.शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तीखी गर्म हवाओं से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है.शनिवार को अधिकतम तापममान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह से ही बादल छाये रहने के कारण धूप नहीं निकली. हालांकि दोपहर बाद तीखी धूप निकल गयी.जिसके चलते सड़कों पर भी अन्य दिन से अधिक लोगों की आवाजाही रही. तेज रफ्तार से बही पुरवा हवा के चलते धूप बेअसर रही. गर्मी कम होने की वजह से बाजार व सड़कों पर चहल पहल अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक दिखाई दी. मौसम सुहावना होने की वजह से पार्कों में बच्चे खेलते दिखाई दिए.मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है. मौसम में बदलाव से बीमार हो सकते हैं लोग चिकित्सकों का कहना है कि मौसम के बदलने और तापमान में उतार चढ़ाव के कारण शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. जिससे बुखार के बैक्टीरियां आसानी से शरीर में प्रवेश कर जाते है.बुखार शरीर को कमजोर कर देता है. जिससे कई तरह की परेशानियां आने लगती है. ऐसे लोगों को सेहत के प्रति सतर्क रहना चाहिए.लोगों को खूब पानी पीना चाहिए. मौसमी बीमारी में जूस और कैफीन रहित चाय का सेवन करें.फलों में एंटीआक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जिनका सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते है.यदि डायरिया या उल्टी की शिकायत है तो इलेक्ट्राल का सेवन फायदेमंद होगा. इसके अलावा, नींबू, लैमनग्रास, पुदीना, साग, शहद आदि भी फायदेमंद हो सकते है. इसके बाद यदि राहत न मिले तो चिकित्सकों से संपर्क कर इलाज कराना चाहिए. बारिश के इंतजार में हैं किसान धान की नर्सरी के लिए तैयारी कर रहे किसानों को बारिश का इंतजार है.सुबह से आकाश में बादल छाने से किसानों के चेहरे खिल गए .वही दोपहर बाद तीखी धूप खिलने से किसान निराश दिखे.धान की नर्सरी लगाने के लिए 25 मई से शुरू होने वाले बारिश के उम्मीद में किसान कृत्रिम विधियों से खेतों की तैयारी कर रहे है. बादल देखकर किसान बारिश की इंतजार कर रहे है.चिंतित किसान भगवान इंद्र से झमाझम वर्षा की प्रार्थना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel