24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज धूप से बीमारी की चपेट में आने लगे लोग

तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे से पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार रही.

महाराजगंज. तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे से पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार रही. ओपीडी जनरल कक्ष के बाहर लाइन में रहे मरीजों को भीड़ के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा. ओपीडी के जनरल वार्ड में गुरुवार को दो चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात रहें. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस एस कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी और बुखार से पीड़ित आ रहे हैं. इसके अलावा उल्टी-दस्त के साथ-साथ शुगर और बीपी के मरीज भी इलाज कराने ओपीडी पहुंच रहे है. डॉ. एसएस कुमार ने बताया कि तेज धूप और गर्म हवा लोगों की सेहद पर भारी पड़ रहा है. लोगों को खान पान में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. अनियमित बिजली आपूर्ति से ग्रामीण परेशान महाराजगंज. गर्मी के इस मौसम में प्रखंड के गांवों में अनियमित बिजली आपूर्ति ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है.यह समस्या खासकर दोपहर व रात में उत्पन्न हो रही है.बिजली की कमी के कारण घरों में लगे पंखा, कूलर, फ्रिज, समर सेबुल मोटर का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों विनोद सिंह व अनिल सिंह ने बताया कि बिजली कटने से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. लेथ मशीन, साइबर कैफे, मैकेनिक, फोटो स्टेट आदि दुकानों के संचालकों को आर्थिक क्षति हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel