भगवानपुर हाट. प्रखंड के हिलसर फल मंडी के पास एनएच-331 पर मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में पेट्रोल पंपकर्मी हिलसर निवासी 51 वर्षीय कौशल किशोर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब पंपकर्मी ड्यूटी के बाद पैदल अपने घर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रही एक स्कूटी ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल कर्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एंबुलेंस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन 102 नंबर पर कॉल करने पर वहां से 112 नंबर डायल करने की सलाह दी गई, जिससे लोग नाराज हो गए. इसी बीच गश्ती पर निकली भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के कहने पर घायल को अपने वाहन से नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उन्हें पटना रेफर कर दिया. परिजन घायल को पटना ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. स्कूटी सवार की पहचान थाना क्षेत्र के नगवां निवासी कृष्णा साह रूप में हुई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूटी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों में एम्बुलेंस के नहीं आने पर स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट के प्रति काफी आक्रोश हैं. उनलोगों ने बताया कि अगर एम्बुलेंस समय से आ जाती तो, शायद मृतक की जान बचाया जा सकती थी. इधर घटना की सूचना मिलते ही पीएसआई छपित कुमार चौबे एवं पीटीसी मुनेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया. पत्नी रेणु देवी, पुत्री शालिनी कुमारी और सलोनी कुमारी अपने पिता से लिपटकर बिलख बिलख रो रही थी. वृद्ध पिता बैजनाथ सिंह अपने सहारे को खोकर स्तब्ध थे. भाई राजकिशोर सिंह और अनुज सिंह सहित परिजनों का चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. राजद नेता राजीव कुमार , सुनील सिंह, अनिल सिंह, बृज किशोर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, वशिष्ठ सिंह समेत कई स्थानीय लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है