PM Modi Bihar Visit: सीवान के जसौली में आज पीएम मोदी पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने सरकार की खूबियां गिनाई तो वहीं विपक्ष पर निशाना भी साधा. दरअसल, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों से लगातार सत्ता पक्ष के निशाने पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण के दौरान इस मुद्दे को उठाया और कड़ा तंज कसा. पीएम मोदी ने लालू यादव पर तंज सकते हुए कहा कि, इनकी राजनीति का कुल जमा निचोड़ यही है कि ये परिवार के हित के लिए करोड़ों परिवारों का अहित करने से नहीं चूकते हैं. खुद आंबेडकर इस तरह की राजनीति के खिलाफ थे.
‘ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे’
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, आरजेडी वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या व्यवहार किया. बिहार में पोस्टर लगे हैं कि आंबेडकर के अपमान पर माफी मांगो. लेकिन, ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इनके मन में दलित, पिछड़े के प्रति सम्मान नहीं है. आगे प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि, आरजेडी-कांग्रेस आंबेडकर की तस्वीर, पैरों में रखती है, जबकि मोदी बाबा साहेब को दिल में रखता है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ दिखी. लोगों की ओर से पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगातार लगाए जा रहे थे. वहीं, कांग्रेस और आरजेडी पर बरसते हुए पीएम मोदी इतने पर ही नहीं रुके बल्कि आगे भी करारा तंज कसा.
लालू-राबड़ी के शासनकाल पर भड़कें
पीएम मोदी ने कहा कि, आरजेडी और कांग्रेस की करतूतें और कारनामे बिहार विरोधी हैं. जब ये विकास की बात करते हैं तो दुकान-उद्योग धंधों, कारोबार सब में ताले लटकते नजर आते हैं. इसलिए ये बिहार के नौजवानों के दिल में कभी जगह नहीं बना पाए. ये माफिया राज, गुंडा राज और भ्रष्टाचार के पोषक रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान एनडीए से पहले के शासनकाल जंगलराज बताया. साथ ही कहा कि, जंगलराज का बिहार के लोगों ने सफाया किया. जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था. इस तरह से जमकर विपक्ष पर सीवान में पीएम मोदी भड़कें.