24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जर्मन तकनीक से बनाए गए पंडाल, मॉकड्रिल का हुआ आयोजन

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सिवान के जसौली गांव में एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे और 10,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके लिए अत्याधुनिक पंडाल, सुरक्षा और जनसुविधाओं की खास व्यवस्था की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान जिले के जसौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वे करीब 10,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर आम लोगों तक में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और सुरक्षा से लेकर जनसुविधाओं तक का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

जनसभा स्थल पर बन रहे आधुनिक पंडाल

प्रधानमंत्री की इस सभा के लिए सिवान के पचरुखी बाईपास के पास स्थित एनएच-531 के किनारे विशेष आयोजन स्थल तैयार किया गया है. यहां पांच विशाल पंडाल लगाए जा रहे हैं, जिन्हें जर्मन तकनीक से तैयार किया जा रहा है. प्रत्येक पंडाल में लगभग 60,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, यानी कुल क्षमता लाखों लोगों की होगी. कार्यक्रम में लोगों की सुविधा के लिए टेंट का काम लगभग पूरा हो चुका है, और पेयजल के लिए बोरिंग की व्यवस्था पहले ही पूरी कर ली गई है.

पीएम के कार्यक्रम से पहले किया गया मॉकड्रिल

पचरूखी के जसौली स्थित कार्यक्रम स्थल के समीप मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. हेलीपैड पर एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर लैंड व उड़ान भड़ा और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार रूट व मूवमेंट की पूर्व योजना का परीक्षण किया गया. मॉकड्रिल में एसपीजी, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीमों ने भाग लिया. सुरक्षा मानकों, वीवीआइपी मूवमेंट, भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन, आपातकालीन चिकित्सा सेवा एवं अग्निशमन व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मंच, डी-एरिया, रूटलाइन व पब्लिक एरिया की बारीकी से जांच की.

ALSO READ: Vande Bharat: गोरखपुर-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत को मिला एक और स्टॉपेज, इन लोगों को होगा सीधा लाभ

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel