22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar Visit: सिवान की जनसभा में आज दहाड़ेंगे पीएम मोदी, जसौली में उतरेगा हेलीकॉप्टर, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आने वाले हैं. 20 जून यानी कि आज ही उनकी सिवान में बेहद खास जनसभा होने वाली है. इस दौरान वे बिहार के लोगों को कई सौगातें देंगे और इसके साथ ही बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

PM Modi Bihar Visit: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आने वाले है. सिवान जिले में पीएम मोदी की भव्य जनसभा होने वाली है. जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से भी तैयारियों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच सिवान में पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर जानकारी सामने आई है. दरअसल, मिनट टू मिनट क्या कुछ कार्यक्रम होगा, इससे जुड़ा अपडेट आ गया है. बता दें कि, सिवान में होने वाली जनसभा में आस-पास के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ऐसा होगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम…

11 बजकर 15 मिनट पर कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी प्रस्थान करेंगे और 11 बजकर 50 मिनट पर जसौली हेलीपैड पर उनका आगमन होगा. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी करीब 12 बजे तक पहुंच जायेंगे. इसके बाद 12 बजे से जसौली में कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे. कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. इसके साथ ही बड़ी जनसभा पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे. इस दौरान वे जनसमर्थन जुटाने के साथ विपक्ष को बड़ा संदेश भी देंगे. बता दें कि, 1 बजकर 15 मिनट तक पीएम मोदी का कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जसौली से 1 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर जायेंगे. इस तरह से तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि, सभा स्थल एनएच-531 के पचरुखी बाईपास के पास छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित है. जानकारी के मुताबिक, यहां पांच बड़े जर्मन तकनीक से पंडाल बनाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हर एक में करीब 60,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, पंडाल वॉटर प्रूफ होंगे. जिसके कारण कार्यक्रम के दौरान बारिश होती भी है तो, किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी. इधर, टेंट लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, वहीं पेयजल के लिए बोरिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. साथ ही बायो-टॉयलेट भी लगाए जा रहे हैं ताकि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो. इस तरह से तैयारियों पर खास नजर प्रशासन की ओर से रखी जा रही है.

Also Read: Bihar News: सीएम नीतीश ने बिहार पुलिस को दी बड़ी सौगात, बढ़ जाएगी अपराधियों की परेशानी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel