PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं. सीवान में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी शामिल होंगे. इस दौरान बिहार को 5736 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी बिहार को पीएम देंगे. प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में उनके समर्थक सुबह-सुबह सभास्थल की ओर जाते दिखे. समर्थकों की भीड़ से पंडाल भी पूरी तरह पैक हो चुका है.
करीब 12 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी पहले 11:15 बजे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए करीब 11:50 बजे पचरूखी के जसौली में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग के द्वारा 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.

सुबह से ही कार्यक्रम स्थल रवाना हुए समर्थक
पीएम मोदी 12 बजे जसौली में बने कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचेंगे. वहीं उनके समर्थकों का हुजूम शुक्रवार को सुबह से ही सड़कों पर दिखा. बड़ी तादाद में मोदी समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता वगैरह कार्यक्रम स्थल की तरफ पैदल कूच करते दिखे.
बिहार के सीवान में आज शुक्रवार को पीएम मोदी की जनसभा है. सुबह से ही समर्थकों की भीड़ कार्यक्रम स्थल की ओर जाने लगी है. @narendramodi pic.twitter.com/d8PTSSqx13
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 20, 2025
पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी कार्यक्रम स्थल जाती दिखीं. युवाओं और बुजुर्गों में भी प्रधानमंत्री को देखने और उनके भाषण को सुनने का उत्साह दिखा. नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते ये लोग आगे बढ़ते दिखे.


करीब सवा घंटे तक मंच पर रहेंगे पीएम
पीएम मोदी करीब सवा घंटे तक मंच पर रहेंगे. इस दौरान 53,666 गरीबों के खाते में पीएम आवास योजना की पहली किस्त भी भेजी जाएगी. 6684 शहरी गरीबों को पक्के मकान की चाबी सौंपकर उनका गृह प्रवेश कराया जाएगा. पाटलिपुत्र जंक्शन-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

पंडाल पूरी तरह पैक
पीएम मोदी की रैली में शामिल हुए समर्थकों से जसौली गांव के कार्यक्रम स्थल में बना पंडाल पूरी तरह पैक हो चुका है. महिलाएं भी बड़ी संख्या में आयी हैं. प्रधानमंत्री की एक झलक को उनके समर्थक बेताब दिख रहे. वहीं मौसम ने भी साथ दिया है और गर्मी से राहत लोगों को मिली है.


चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल
पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल में 500 से अधिक दंडाधिकारियों की तैनाती है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबल भरे हुए हैं. वॉच टॉवर भी बनाए गए हैं. वहीं रेड जोन और नो ड्रोन फ्लाइ जोन की भी घोषणा की गयी है.

(सीवान से अरविंद सिंह की रिपोर्ट)