24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री ने भेजी पीएम आवास योजना की पहली किस्त, बिहार के 53 हजार से अधिक झुग्गी-झोपड़ी वालों का बनेगा पक्का मकान

PM Bihar Visit: पीएम मोदी आज (20 जून) सीवान के जसौली से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 गरीबों के खाते में पहली किस्त के रूप में 51 हजार करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की. साथ ही पीएम ने 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश भी कराया.

PM Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (20 जून) सीवान के जसौली में एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री 20 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं. आज पीएम ने सीवान से बिहारवासियों को 5736 करोड़ की 22 विकास योजनाओं की सौगात दी. इस कड़ी में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 53,666 गरीबों के खाते में पहली किस्त के रूप में 51 हजार करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की. साथ ही उन्होंने 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश भी कराया.

8 लाख लाभार्थियों को मिल चुकी है राशि

ज्ञात हो कि इससे पहले 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर में भी पीएम ने रैली की थी. उस दौरान बिहार के 8 लाख ग्रामीण गरीब परिवारों को इस योजना की राशि जारी की गई थी. बता दें कि बिहार में कुल 14 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना है और सभी को इस योजना के तहत शामिल कर लिया गया.

पीएम आवास योजना के दो भाग

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दो भाग हैं. पहला पीएम आवास योजना (ग्रामीण), इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाए जाते हैं. दूसरा पीएम आवास योजना (शहरी), ज‍िसके तहत शहरों में रहने वाले गरीब व मध्‍यम वर्ग के जरूरतमंदों को घर दिया जाता है. बता दें कि इस योजना के तहत घर बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2.5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है. जानकारी के अनुसार पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत अब तक 7 लाख से अधिक घरों को मंजूरी मिल चुकी है.

कितने रुपये आएंगे खाते में

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबों को घर बनाने के लिए 1,20,000 रुपये दिए जाते हैं. जबकि कुछ नक्सल प्रभावित या पहाड़ी इलाकों में 1,30,000 रुपये दिए जाते हैं. यह रकम DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में आ जाता है. बता दें कि सरकार की तरफ से पूरा पैसा एक साथ नहीं दिया जाता है बल्कि किस्तों में आता है. यह पैसा तीन किस्तो में मिलता है. इस कड़ी में पहली किस्त के तहत 40,000 रुपये खाते में आते हैं. पैसा रिलीज होने की स्वीकृति के सात दिनों के अंदर खाते में आ जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घर निर्माण के सात चरण

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान को 12 महीनों के अंदर बनकर तैयार हो जाना चाहिए. इस योजना का पैसा तीन किस्तों में दिया जाता है. जबकि घर बनाने के सात चरण होते हैं. योजना की शर्तों के अनुसार ये सातों चरण एक साल में पूरे होने चाहिए.

इसे भी पढ़ें: पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट का टेंडर जारी, कम बोली लगाने वालों को मिलेगा इसका जिम्मा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel