प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के पास नहर पुल के नीचे से एक 35 वर्षीय महिला का शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया. सूचना पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल पर से कई सैंपल लिये. महिला के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. ऐसा लग रहा था कि किसी ने महिला के साथ मारपीट की उसके बाद उसकी हत्या कर शव को नहर के पुल किनारे फेंक दिया. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना स्थल से कुछ बरामद नहीं हुआ है. शव का पहचान नही हुआ है. महिला की हत्या हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एक सप्ताह में दूसरा शव बरामद मैरवा अपराधियों के लिए हत्या कर शव फेंकने का सेफ जोन बन गया है. हत्या कर शव फेंकने का यह दूसरा मामला है. 12 मई को भी यूपी के सलेमपुर के मझौली राज के मठिया गांव के 22 वर्षीय प्रिंस यादव की हत्या कर शव को लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर फेंक दिया गया था. वहीं दूसरा मामला शुक्रवार को है. जहां थाना क्षेत्र के हनुमानगंज नहर पुल के नीचे से इस 35 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. मैरवा अनुमंडल है. जहां एसडीपीओ भी बैठते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है