24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवेदनशील जगहों पर पुलिस रहेगी तैनात

सात जून को बकरीद (इंद उल अजहा) पर्व को प्रेम भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने को लेकर बुधवार को महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ अनीता सिन्हा की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन,बीडीओ विंदु कुमार, सीओ जितेंद्र पासवान एवं महाराजगंज तथा दरौंदा के थानाध्यक्षों की उपस्थिति में शांति समिति का बैठक हुई.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. सात जून को बकरीद (इंद उल अजहा) पर्व को प्रेम भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने को लेकर बुधवार को महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ अनीता सिन्हा की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन,बीडीओ विंदु कुमार, सीओ जितेंद्र पासवान एवं महाराजगंज तथा दरौंदा के थानाध्यक्षों की उपस्थिति में शांति समिति का बैठक हुई. .बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ अनीता सिन्हा ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम भाईचारा के साथ बकरीद मनाने का अपील किया. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के दिन नमाज के वक्त सभी मस्जिद, ईदगाहों एवं संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती रहेगी, 24 घंटा पुलिस पेट्रोलिंग एवं 112 की टीम गश्ती करेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुबह 8 बजे से पहले बकरीद की नमाज अदा कर ली जायेगी. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में स्थानीय प्रशासन को अविलंब सूचित करने का भी अपील किया. .एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये तत्पर रहेगी.उन्होने कहा कि पर्व के दौरान मनचले और लहेरियाकट बाइक सवार सहित ट्रिपल लोड बाइक सवार पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी, बैठक में नपं कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, जेई आशीष रंजन, मोहन कुमार पदमाकर, अशोक कुमार गुप्ता, शक्ति शरण प्रसाद, पवन कुमार, सुमन कुमार सेनानी, संतोष कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश प्रमोद रंजन, संजय सिंह राजपूत, हरिशंकर आशीष, नईम मियां, संजय सिंह राजपूत, रमेश उपाध्याय, रामजी उपाध्याय, अभय सिंह, डॉ. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel