प्रतिनिधि, पचरुखी. प्रखंड के पपौर पंचायत में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने के संभावना जताई जा रही हैं. जिसके लिए अन्य कई जगहों के साथ पपौर का भी चयन किया गया हैं. मुख्यमंत्री सोमवार से बुधवार के बीच कभी भी सीवान जिले का दौरा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर विगत दो-तीन दिनों से जिले के आला अधिकारियों सहित प्रखंडस्तरीय अधिकारियों की सक्रियता इस पंचायत में बढ गई हैं. जिलाधिकारी का निर्देश मिलते ही अधिकारियों के नेतृत्व में पंचायत में प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा कर उन्हें पूर्ण करवाने की दिशा में पहल तेज की जा रही हैं. मुख्यमंत्री यहां जल जीवन हरियाली, नलजल, चिकित्सा सेवा, आंगन बाड़ी केंद्र, पंचायती राज व्यवस्था सहित अन्य कई कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री यहां जीविका दीदियों से भी मुलाकात कर उनकी बातों को सुन उसके समाधान की दिशा में पहल करेंगे. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, डीडीसी मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पचरुखी वैभव शुक्ला, बीपीआरओ विकास शशि,सीओ अमित कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है