24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हरिया बीसीओ पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू

जिले के बड़हरिया प्रखंड में तैनात प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जुबैर अहमद के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों के आधार पर आरोप गठन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह प्रस्ताव सहायक निबंधक सहयोग समितियां सीवान अंचल द्वारा जिला कार्यालय को भेजा गया था.

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के बड़हरिया प्रखंड में तैनात प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जुबैर अहमद के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों के आधार पर आरोप गठन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह प्रस्ताव सहायक निबंधक सहयोग समितियां सीवान अंचल द्वारा जिला कार्यालय को भेजा गया था. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव को उचित कार्रवाई के लिए संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां सारण प्रमंडल छपरा को भेज दिया है.उन्होंने बताया कि सभी दस्तावेज और संबंधित कागजात इस प्रस्ताव के साथ भेज दिए गए हैं ताकि विभागीय स्तर पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. बताते चलें की धान अधिप्राप्ति के बाद सीएमआर देने में रफ्तार कम होने पर जिला प्रशासन में संज्ञान लिया है. इसके बाद ही कार्रवाई शुरू हुई है. बीसीओ पर आरोप है कि बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में करीब अभी तक 20 लॉट चावल बकाया है. अभी तक चौकी हसन पैक्स का एक भी लॉट चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को नहीं मिला है. औराई पैक्स का करीब 4 माह से चावल नहीं गिर रहा है. साथ ही अन्य आरोप शामिल है. बड़हरिया प्रखंड के समितियों द्वारा कुल 5939.55 टन धान का क्रय किया गया है. जिसके समतुल्य सीएमआर 138 लॉट दिया जाना था. जिसमें से 119.28 लॉट सीएमआर की आपूत्तिं राज्य खाद्य निगम को वर्तमान समय में की गई है. विदित हो कि बैंक के द्वारा उक्त कार्य हेतु कैश क्रेडिट ऋण मद में तेरह करोड़ अस्सी लाख चौरानबे हजार पाँच सौ सैतीस रूपया पचास पैसा दिया गया है. जिसके विरूद्ध वर्तमान में एक करोड़ एकासी लाख इक्कीस हजार पचास रूपया मात्र बकाया है.जिला सहकारिता विभाग का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel