गुठनी. थाना क्षेत्र के पड़री गांव में मंगलवार की शाम खाना बनाने के दौरान लगी आग में लगभग पचास हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार पड़री निवासी सुंदरी देवी के झोपड़ीनुमा घर में अचानक खाना बनाने के क्रम में आग लग गई. परिजन को आग की सूचना पड़ोसी द्वारा दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन जब तक कुछ समझ पाते आग ने अपना विकराल रूप पकड़ लिया. ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर दो घंटे के बाद काबू पाया. पीड़िता सुंदरी देवी का कहना था कि झोपड़ी के अंदर रखे लगभग अनाज, कपड़ा, बर्तन, चौकी, जरूरी कागजात, बैंक पासबुक समेत पचास हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर झांगा, मिट्टी और पानी चलाकर दो घंटे बाद काबू पाया. ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी और सीआई ने पीड़ित परिवार से पूछताछ किया. और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोईआवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है