सीवान. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है. एक तरफ जहां कुछ कोषांगों का गठन किया गया है, वहीं दूसरी ओर अब मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला स्थित सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों, एलआइसी, डाकघर आदि के वरीय पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में जिला स्तर पर डाटा बेस तैयार करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में कर्मियों की पूर्ण विवरण मांगी गयी थी, लेकिन कुछ कार्यालयों द्वारा डाटा बेस उपलब्ध भी कराया गया है, जबकि अधिकांश कार्यालयों व शाखाओं से डाटा बेस अप्राप्त है. ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में तीन दिनों के भीतर डाटाबेस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. निर्धारित समयावधि में डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा है कि जून माह में स्थानांतरण के कारण नव पदस्थापित कर्मियों का डाटा बेस प्राप्त किया जाना है. साथ ही जिनका स्थानांतरण हो गया है, उनका नाम, मोबाइल नंबर सहित कार्यालय का नाम व पदनाम के साथ सूची प्राप्त किया जाना है, ताकि डाटा बेस से उनका नाम डिलीट किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है