मैरवा. बीडीओ धनंजय कुमार ने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया है. एक माह से पद रिक्त होने पर नगर का विकास कार्य के साथ कर्मियों का वेतन भुगतान सहित अन्य जरूरी कार्य बाधित होने पर डीएम ने पत्र जारी कर यह जिम्मेवारी बीडीओ को दिया है. बीडीओ धनंजय कुमार के इओ का पदभार ग्रहण करने पर नगर में अतिक्रमण, सड़क जाम सहित नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की बात अपने पहले प्राथमिकता में शामिल किया है. बीडीओ ने सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के लिए कंट्रोल रूम बनाने का दिया निर्देश मैरवा नगर पंचायत में बीडीओ धनंजय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी कर्मियों के साथ बैठक कर नगर के विकास कार्य सहित अन्य अभिलेखों की विस्तृत जानकारी लिया है. उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने को लेकर कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मियों को नियुक्त की जायेगी. वहीं नपं कार्यालय में क्यूआरटी का गठन किया गया है. इसके साथ ही नगर में जल जमाव, नाले की सफाई सहित अन्य समस्याओं को लेकर नगरवासी कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत का निष्पादन क्यूआरटी आन द स्पॉट निराकरण करेगी. इसके साथ नगर के कर्मियों को समय से आने और जाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है