24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना स्तर पर होगा क्यूआरटी का गठन

बढ़ते अपराधों पर अब लगाम कसने की तैयारी शुरू हो गई है. हत्या, लूट और चोरी जैसी वारदातों के बढ़ने के बाद डीएम ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ अहम बैठक की.जिसमें कई सख्त फैसले लिए गए.आने वाले दिनों में जिले भर में 26 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

प्रतिनिधि,सीवान.बढ़ते अपराधों पर अब लगाम कसने की तैयारी शुरू हो गई है. हत्या, लूट और चोरी जैसी वारदातों के बढ़ने के बाद डीएम ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ अहम बैठक की.जिसमें कई सख्त फैसले लिए गए.आने वाले दिनों में जिले भर में 26 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जिनमें शहर के दस प्रमुख स्थान शामिल हैं. इसके अलावा, ट्रैफिक पर कंट्रोल और अवैध ढुलाई रोकने के लिए परिवहन और खनन विभाग के चेकपोस्ट भी बनाये जायेंगे. मद्यनिषेध विभाग के चेकपोस्टों पर चौकसी बढ़ायी जायेगी.डीएम ने साफ किया कि गंभीर मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी.हर थाने में एक क्यूआरटी का गठन किया जायेगा, जो रात-दिन गश्ती करेगी. पूरे जिले को सीसीटीवी की निगरानी में लाने का मकसद है कि कोई भी अपराधी वारदात करके बच न सके.जल्द ही इस योजना को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.इसको लेकर सभी विभागों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है.बैठक में सीसीए की कार्रवाई को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्णय लिया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे जिला विधि शाखा से सीसीए प्रस्ताव प्राप्त करें. वहीं, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थानाध्यक्षों से शीघ्र सीसीए प्रस्ताव लेकर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से विधिसम्मत कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें. पूरे जिला में छह और अस्थायी चेकपोस्टों का होगा निर्माण डीटीओ ने बताया कि जिले के 26 स्थानों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्निशन कैमरा लगाये जाने की आवश्यकता है.इसमें शहर के 10 स्थान और एनएच व एसएच पर 12 स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्र में नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी कैमरा लगवायेंगे. समाहरणालय में एक कक्ष को समेकित कक्ष के रूप में विकसित किया जाएगा.जिसकी जिम्मेदारी नजारत उप समाहर्ता को दी गई है.अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर और महाराजगंज को नगर निकायों के माध्यम से सभी सीसीटीवी कैमरों को शत-प्रतिशत क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है.जिला स्तर पर परिवहन, खनन और मद्यनिषेध विभाग के समन्वय से चेकपोस्टों की स्थापना की जायेगी. फिलहाल जिले में दो चेकपोस्ट मेहरौना पुल और धरनी छापर कार्यरत हैं. निर्देश दिया गया है कि कम से कम छह और अस्थायी चेकपोस्टों की पहचान कर प्रस्ताव दें ताकि सभी विभाग एक साथ जांच अभियान चला सकें. प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा को निर्देश दिया गया है कि तीन अगस्त तक सभी चेकपोस्टों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें.सभी चेकपोस्टों को 24×7 क्रियाशील बनाया जाएगा.स्कैनर की सुविधा दी जाएगी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी व वाहन जब्ती सुनिश्चित की जाएगी. जिलेभर में चलेगा संयुक्त अभियान, होगी सघन चेकिंग बैठक में स्पष्ट किया गया कि हाल के दिनों में बड़ी संख्या में शराब व ओवरलोडेड वाहन पकड़े गए, लेकिन कार्रवाई की स्थिति संतोषजनक नहीं है. ऐसे में अब जिला परिवहन, उत्पाद व मद्यनिषेध और खनन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे पुलिस बल की तैनाती के साथ सतर्कता बरतते हुए छापेमारी करें.जिले के प्रमुख स्थलों पर एक साथ अभियान चलाया जाएगा.हेल्मेट, नंबर प्लेट, ओवरलोड, काले शीशे, अवैध बालू, गिट्टी व मिट्टी ढोने वाले वाहनों के कागजातों की भी जांच होगी. नियम उल्लंघन पर दंड और जुर्माना लगाकर राशि सरकारी खाते में जमा कराई जाएगी. अनुमंडल और थाना स्तर पर ””””सीलिंग प्वाइंट”””” बनाए जाएंगे और सभी अधिकारियों को दैनिक प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया है.बैठक में बताया गया कि उत्पाद विभाग को विभिन्न स्रोतों जैसे पुलिस, सूचक, टोल फ्री नंबर से मिली सूचनाओं के आधार पर छापेमारी करनी है.प्रशासन ने निर्देश दिया है कि अवैध शराब किन-किन माध्यमों से सीवान में लाई जा रही है. उसकी विस्तृत सूची तैयार की जाए और शराब माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.यूपी सीमा से सटे सिसवन, दरौली, गुठनी, मैरवा, नवतन जैसे क्षेत्रों में नदी के रास्ते शराब लाने की सूचना है.इसके मद्देनजर इन इलाकों में विशेष निगरानी के लिए जरूरत पड़ने पर निजी नावों का भी उपयोग किया जाएगा. अवैध बालू खनन पर सख्ती, गठित हुई जांच टीम खनन विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में आठ बालू घाट हैं, जिनमें म्यासपुर घाट की नीलामी हो चुकी है.सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच की जा रही है.डीएम ने निर्देश दिया है कि विशेष अभियान चलाकर बालू, गिट्टी, मिट्टी लदे वाहनों की जांच की जाए और जुर्माना वसूल कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए.ज्यादा जुर्माना वाले वाहनों की सूची को प्रचारित करने को भी कहा गया है.महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास हमेशा बड़ी संख्या में बालू लदे ट्रकों के खड़े रहने और वहां से कारोबार होने की सूचना पर डीएम और एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष टीम का गठन किया गया है.जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक सदस्य होंगे.यह टीम निर्धारित तिथि को सुबह वाहनों की जांच करेगी और नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel