Bihar News: बिहार में सिवान जिले के सुरवल गांव में स्थित राम-जानकी मंदिर से सोमवार रात को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई. चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर भगवान श्रीराम और माता जानकी की मूर्तियां चुरा लीं. ये मूर्तियां लगभग 300 वर्ष पुरानी थीं और नीलम पत्थर से बनी हुई थीं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.
ग्रामीणों ने पहली बार देखा मंदिर का टूटा हुआ दरवाजा
मंगलवार सुबह जब कुछ स्थानीय लोग मंदिर की सफाई करने पहुंचे, तो उन्हें मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ मिला. अंदर जाकर देखा तो भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्तियां गायब थीं. यह घटना गांव में तेजी से फैल गई और मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मंदिर में एकत्र हो गए.
पुलिस को जानकारी दी, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के देर से घटनास्थल पर पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों का कहना था कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की कमी थी और पुलिस का रिएक्शन भी देर से आया.
तीन सौ साल पुरानी धरोहर की चोरी
यह मंदिर लगभग तीन शताब्दियों से गांव का सांस्कृतिक केंद्र था. ग्रामीणों का कहना है कि यह उनके पूर्वजों द्वारा स्थापित किया गया था और इसकी धार्मिक महत्ता बहुत अधिक थी. अब इसकी चोरी ने उनके धार्मिक विश्वास को गहरी चोट पहुंचाई है.
थाना प्रभारी का बयान: जल्द होगा खुलासा
थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन मिल चुका है और पुलिस ने चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी और चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, बिहार में बढ़ी SSB की मुस्तैदी
मंदिर की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने न केवल ग्रामीणों की आस्था को चोट पहुंचाई, बल्कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मंदिरों की सुरक्षा कड़ी की जाए और पुलिस प्रशासन भी तुरंत कार्रवाई करे.