24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में चलेगा स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम

सरकारी स्कूलों में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम चलाया जायेगा. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया गया है.स्कूलों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जायेगा.

प्रतिनिधि,सीवान. सरकारी स्कूलों में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम चलाया जायेगा. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया गया है.स्कूलों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जायेगा. शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम आधारित सत्रों का कक्षा छह से बारहवीं तक के विद्यालयों में आयोजन करने व सीएएचपी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मासिक प्रतिवेदन अद्यतन करने का निर्देश दिया है.डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार ने बताया कि सूबे के 32 जिलों में आयुष्मान भारत के तहत यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है.जबकि सीवान सहित 6 अन्य जिलों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में यह कार्यक्रम चलेगा.इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरुकता पैदा करना और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है. प्रत्येक बुधवार को एक घंटे की करायी जायेगी रोचक गतिविधि स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर बनाया जायेगा.इनमें एक शिक्षक व एक शिक्षिका शामिल होगी.इन्हें स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने और रोगों के रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर प्रत्येक सप्ताह में एक घंटा रोचक गतिविधियों के माध्यम से सत्र आयोजित करेंगे. प्रत्येक कक्षा से दो नामित छात्र स्वास्थ्य से संबंधित संदेशों को समाज तक पहुंचाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस मैसेंजर के रूप में कामकरेंगे. विद्यालय में प्रत्येक बुधवार को हेल्थ एंड वेलनेस डे का आयोजन किया जायेगा. छात्रों को दी जायेगी आयरन की गोली एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत बच्चों को एनिमिया या इससे होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए साप्ताहिक आयरन फॉलिक-एसिड अनुपूरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में पांच से नौ वर्ष के छात्रों को प्रत्येक बुधवार के दिन आयरन की गुलाबी गोली का सेवन कराया जाएगा.छात्रों के मिडडे मिल लेने के बाद क्लास टीचर आयरन की गोली खिलाएंगे.वही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दस से उन्नीस वर्ष के किशोर और किशोरियों को सप्ताह में एक बार सुबह प्रार्थना के बाद शिक्षकों के द्वारा आयरन की नीली गोली का सेवन कराया जायेगा.इस योजना के तहत विद्यालय के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के छह से 19 वर्ष तक के छात्रों को लक्षित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel