24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीआरएफ ने सरयू नदी से निकाला बुजुर्ग का शव

दरौली.थानाक्षेत्र के केवटलिया गांव के समीप सरयू नदी में स्नान करने के दौरान डूब गये एक बुजुर्ग चरवाहे के शव को शनिवार दोपहर काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला. बुजुर्ग केवटलिया गांव सुखई मांझी(70 वर्ष) है.

प्रतिनिधि, दरौली.थानाक्षेत्र के केवटलिया गांव के समीप सरयू नदी में स्नान करने के दौरान डूब गये एक बुजुर्ग चरवाहे के शव को शनिवार दोपहर काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला. बुजुर्ग केवटलिया गांव सुखई मांझी(70 वर्ष) है. सुखई मांझी शुक्रवार को पशुओं को लेकर सरयू नदी किनारे चराने के लिए गये थे. देर शाम तक वह नही लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी और ढूंढने निकले. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी किनारे उनके कपड़े व लाठी को देखा. नदी किनारे कपड़े व अन्य सामान मिलने के बाद परिजन समझ गए कि नहाने के लिए नदी में उतरे हैं और वापस निकल नही सके होंगे. परिजनों ने शोर मचाया तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे व ढूंढने का प्रयास किया, मगर सफलता नही मिली. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सीओ विद्याभूषण भारती व थानाध्यक्ष रौशन कुमार को दिया. सीओ के प्रयास से शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ नदी में सर्च अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद दोपहर शव को ढूंढने में सफलता हासिल की. शव मिलने के बाद सुखई मांझी की पत्नी पानमती देवी सहित अन्य पारिवारिक सदस्य विलाप में डूब गये. सुखई के तीन पुत्र है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel