22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का चयन

जिले के 11 प्रखंडों के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण के लिए चुना गया है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के मार्गदर्शन में इन केंद्रों पर एनक्यूएएस के मानकों के अनुरूप तैयारियां शुरू हो गई हैं.

सीवान. जिले के 11 प्रखंडों के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण के लिए चुना गया है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के मार्गदर्शन में इन केंद्रों पर एनक्यूएएस के मानकों के अनुरूप तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि एचडब्ल्यूसी में मॉडल टीकाकरण कॉर्नर, स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण, मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और शांत वातावरण जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. इनका लक्ष्य शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम करना और नियमित टीकाकरण व चिकित्सीय परामर्श को बढ़ावा देना है. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि एनक्यूएएस के तहत सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण और गुणवत्ता प्रबंधन जैसे आठ क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाता है. जिला सलाहकार गुणवत्ता डॉ. कुमार अभिमन्यु और नोडल अधिकारी इमामुल होदा के साथ नियमित समीक्षा की जा रही है.चयनित केंद्रों में रघुनाथपुर के आदमपुर, सदर प्रखंड के चनौर, बड़हरिया के हरदोबारा, गोरेयाकोठी के जगदीशपुर, आंदर के रकौली, बसंतपुर के समरदह, गुठनी के डरैला, लकड़ी नबीगंज के गोपालपुर कोठी, हसनपुरा के बसंत नगर, सिसवन के ग्यासपुर और हुसैनगंज के हबीब नगर शामिल हैं. इनका मूल्यांकन जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा किया जायेगा.राज्य स्तरीय टीम ने पिछले माह इनका भौतिक सत्यापन किया था.जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक विशाल कुमार के निर्देशन में सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, ताकि ये केंद्र एनक्यूएएस मानकों पर खरे उतर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel