23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू खनन में सात ट्रैक्टर जब्त

जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए खनन विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लखनौरा स्थित मोहम्मदपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया.

प्रतिनिधि सीवान. जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए खनन विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लखनौरा स्थित मोहम्मदपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान सात ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ पकड़ा गया. जिन्हें तत्काल जप्त कर नबीगंज थाना में खड़ा किया गया. संबंधित सभी ट्रैक्टर मालिकों पर कुल 10.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिला खनिज विकास पदाधिकारी रागिनी कुमारी, खान निरीक्षक नवीन कुमार एवं अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में यह संयुक्त जांच अभियान संचालित किया गया. टीम ने मोहम्मदपुर-छपरा रोड पर बालू लदे ट्रकों की भी जांच की. जिनके पास वैध चालान पाये जाने पर उन्हें चेतावनी दी गई कि वे किसी भी स्थिति में मुख्य मार्ग पर गाड़ी खड़ी न करें. आदेश दिया गया कि अवैध पार्किंग से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, ऐसे में वाहन चालक सतर्क रहें और भविष्य में नियम उल्लंघन की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में गोरेयाकोठी प्रखंड के अफराद मोड़ के समीप सीवान-मसरख मुख्य मार्ग पर भी जांच अभियान चलाया गया. यह क्षेत्र डेंजर जोन के रूप में चिन्हित है. जहां कई बार सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. अधिकारियों ने वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे वाहन सड़क किनारे न खड़ा करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लखनौरा में जब जांच टीम मौके पर पहुंची, तो बालू लदे ट्रैक्टरों के चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए. किसी के पास बालू से संबंधित वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में सभी ट्रैक्टरों को निजी चालकों के माध्यम से थाना ले जाकर जब्त कर दिया गया. खान निरीक्षक के आवेदन के आधार पर लकड़ी नबीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध बालू खनन या बिना चालान के बालू का परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. सड़क किनारे वाहन खड़ा करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है. जांच के दौरान कई वाहन सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े मिले. बताया कि चेतावनी दी है कि आगे से ऐसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel