24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिसवन अंचल को प्रदेश में मिला 14 वां स्थान

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी जारी रैकिंग में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों को समय पर निबटारा करने के लेकर सिसवन अंचल को जिले में दूसरा स्थान मिला है. राज्य स्तर पर सिसवन अंचल को 14 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

प्रतिनिधि,सिसवन. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी जारी रैकिंग में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों को समय पर निबटारा करने के लेकर सिसवन अंचल को जिले में दूसरा स्थान मिला है. राज्य स्तर पर सिसवन अंचल को 14 वां स्थान प्राप्त हुआ है.काम के आधार पर परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग इ-मेप, ऑनलाइन एलपीसी, अतिक्रमण का निबटारा, जमाबंदी आदि को लेकर विभाग द्वारा अंचलाधिकारियों के कामकाज की रैंकिंग चालू मई माह में जारी की गयी है. अंचलाधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि वह राजस्व व भूमि सुधार से संबंधित कार्यों को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए लगातार अपने अधीनस्थ कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसके ससमय निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहते हैं.साथ ही वह खुद भी प्राथमिकता के साथ संबंधित कार्यों का निष्पादन करते हैं. सीओ सूझबूझ से सलटाये है कई मामले घुरघाट गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण को लेकर बीते कई वर्षों से सरकारी भूमि की आवश्यकता थी. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि से द्वारा गांव के पश्चिम बांगर में जमीन चिह्नित किया गया. परंतु उक्त भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर भवन निर्माण का कार्य बीते कई वर्षों से नहीं हो रहा था. सीओ पंकज कुमार द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए स्थानीय लोग से बात चित कर अवैध कब्जा हटाते हुए समस्या का समाधान करवाया गया था. जिसपर पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है. चैनपुर , रामगढ़ ,भागर सहित कई पंचायतों में सीओ पंकज कुमार के सूझबूझ से कई मामले सुलझाए गए है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel