23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं ठीक हूं…’ यही कहा था आखिरी कॉल पर, ईरान में बमबारी के बीच बिहार का एक और युवक हुआ लापता

Israel Iran War: ईरान में काम कर रहे सीवान के युवक सेराज अली अंसारी 17 जून से लापता हैं. आखिरी कॉल में उन्होंने परिवार से कहा था 'मैं सुरक्षित हूं', लेकिन उसके बाद से मोबाइल बंद है. बमबारी वाले इलाके में होने से परिवार की चिंता बढ़ गई है.

Israel Iran War: ईरान-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में एक तरफ जहां स्थानीय लोगों की मौत की सूचना आ रही है वहीं दूसरी ओर भारतीयों के सुरक्षा पर भी खतरों की आशंका बढ़ती जा रही है. युद्ध में बमबारी के बीच बिहार के सिवान जिले का एक युवक लापता हो गया है. इससे पहले भी बेगूसराय जिले का एक युवक ईरान में लापता हो चुका है. वह भी रोजगार के सिलसिले में वहां गया था और बमबारी वाले इलाके में फंसा हुआ बताया गया था. परिजनों ने उस मामले में भी भारत सरकार से हस्तक्षेप की अपील की थी. अब जब सीवान का युवक सेराज भी उसी हालात में लापता हुआ है तो परिजनों की चिंता और बढ़ गई है.

17 जून से ही फोन आ रहा बंद

सिवान ज़िला में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय सेराज अली अंसारी, जो ईरान की एक पेट्रोलियम कंपनी में क्वालिटी चेक इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे, 17 जून की शाम से संपर्क से बाहर हैं. आखिरी बार उन्होंने इंटरनेट कॉल पर अपने पिता से बातचीत की थी और बताया था कि वह सुरक्षित हैं. इसके तुरंत बाद उनका मोबाइल बंद हो गया.

9 जून को पहुंचे थे ईरान, कंपनी में कर रहे थे तकनीकी काम

परिवार वालों के अनुसार सेराज 9 जून को सऊदी अरब से ईरान गए थे. उन्होंने हाल ही में एक ईरानी कंपनी ‘पेट्रोसाज जनरल कांट्रैक्टर’ में क्वालिटी चेक इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया था. उनका पहचान पत्र (स्थायी ID) अभी नहीं बना था, जिस कारण वे सिर्फ इंटरनेट कॉल से ही परिवार के संपर्क में थे.

आखिरी कॉल में बताया था तनाव का माहौल

17 जून की शाम सेराज ने आखिरी बार पिता हजरत अली से बात की. उन्होंने कहा था कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन जहां वे रह रहे थे, वहां से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर भारी बमबारी हो रही थी. इस कॉल के कुछ समय बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है.

Also Read: बेगूसराय का इंजीनियर ईरान में लापता, परिजनों ने बेटे की वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार

जिम्मेदार बेटा, टूट चुका है पूरा परिवार

सेराज अपने परिवार में सबसे बड़े थे. दो छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई और घर की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं पर थी. अब उनके अचानक लापता हो जाने से परिवार सदमे में है. उनकी मां की तबीयत बिगड़ चुकी है और पिता हर रोज किसी चमत्कार की उम्मीद में दरवाजे की ओर ताकते रहते हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel