24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News: वर्दी में दारोगा बाबू की ठरक ! कुर्सी पर बैठे डांसर के ठुमके का ले रहे थे आनंद, अब हुआ कड़क एक्शन

Siwan News: बिहार पुलिस पर एक बार फिर से सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. सिवान जिले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दारोगा और डायल 112 का ट्राइवर डांसर के साथ ठुमके लगाता दिख रहा, जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया.

Siwan News: बिहार पुलिस पर एक बार फिर से दाग लग गए हैं ! कई बार बिहार पुलिस से जुड़ा ऐसा वाकया सामने आ जाता है, जिससे कहीं ना कहीं उनकी फजीहत हो ही जाती है. ऐसे में सिवान जिले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर कई लोग चौंक गए हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी में 2 लोग के अलावा अन्य लोग भी दिख रहे. साथ ही वीडियो में एक डांसर भी मौजूद है, जिसके साथ ठुमके लगाए जा रहे हैं.

दारोगा जी का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जीरादेई थाना क्षेत्र में एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई. वीडियो में एक दारोगा और 112 नंबर की आपातकालीन सेवा में तैनात ड्राइवर भी शामिल हैं. बता दें कि, इन पुलिसकर्मियों पर भोजपुरी गानों पर डांसर के साथ नाचने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस की ओर से कड़क एक्शन लिया गया है. दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

एसपी ने पूरे मामले पर दी जानकारी

बता दें कि, सिवान पुलिस की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर दिया गया है. वहीं, मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि, 10 मई को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दो व्यक्ति जो पुलिस वर्दी में थे उनका शादी समारोह में शामिल होकर नर्तकी संग डांस का वीडियो प्रसारित हुआ था. मेरे निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू चंदन कुमार द्वारा उक्त प्रसारित वीडियो की जांच एवं सत्यापन की गई. जांच के क्रम में दोनों व्यक्तियों की पहचान जीरादेई थाना के डायल 112 पर प्रतिनियुक्त विनोद कुमार एवं चालक रूपेश कुमार सिंह के रूप में की गई. जिनके द्वारा 8 मई को अपने कर्तव्य पथ से अनुपस्थित होकर पचरूखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में आर्केस्ट्रा देखने का कार्य किया जा रहा था.

दोनों को किया गया निलंबित

आगे यह भी कहा कि, इस संबंध में मेरे द्वारा पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार को किए गए कृत्य, अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना, मनमानेपन के परिचायक हेतु तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवनयापन भत्ता पर निलंबित किया गया. साथ ही चालक रूपेश कुमार सिंह को प्रतिकूल टिप्पणी के साथ ईआरएसएस पटना वापस किया गया. इधर, वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. 

Also Read: Bihar News: सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्रेम प्रसंग दर्दनाक मोड़ पर खत्म, लॉज के कमरे में पल्लवी की खौंफनाक कदम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel