Siwan News, अरविंद कुमार सिंह: सिवान के न्यायालय ने सुनाया अजीबो-गरीब आदेश, कैदी आया एक घण्टे के लिए जेल से बाहर, शादी रचाई और फिर चल गया जेल. सिवान जिले के व्यवहार न्यायालय के समीप स्तिथ राधा-कृष्ण के मंदिर में अचानक हाथों में हथकड़ी लगाये हुए एक कैदी पहुंचा और शादी रचाने लगा, जिसके बाद मंदिर सहित सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
लड़का क्यों गया जेल
पूरा मामला प्रेम प्रषंग से जुड़ा हुआ है. सिवान जिले के गोरियाकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के दुधरा के रहने वाले हरेराम सिंह और भीठी की खुशी कुमारी के बीच प्यार हुआ और प्यार इतना परवान चढ़ा की घर से भाग के दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. लेकिन लड़की के परिवार वालो को ये नागवार गुजरी और लड़के पर लड़की को ज़बरदस्ती भगा लेने का मामला थाने में दर्ज करा दिया और पुलिस भी त्वरित करवाई करते हुए लड़के और लड़की को बरामद करते हुए लड़के को जेल भेज दिया था.

कोर्ट के आदेश का हुआ पालन
लगभग एक साल से मामला न्यायालय में चल रहा था और लड़का हरेराम सिंह जेल में बंद था, जिसके बाद आज दोपहर में न्यायालय में केश की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) प्रथम के द्वारा अजीबो गरीब आदेश सुनाया गया. आदेश था कि एक घण्टे के अंदर लड़का और लड़की आपसी सहमति से मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कर न्यायालय में सूचित करें, फिर क्या था आदेश मंडल कारा सिवान को भेजा गया और कैदी हरेराम सिंह को पूरे सुरक्षा के बीच ब्यवहार न्यायालय स्तिथ राधा कृष्ण मंदिर में लाया गया. यहां लड़की ख़ुशी पहले से मौजूद थी दोनों ने पूरे हिन्दू रीति रिवाजों के साथ वकील व पुलिस के समक्ष शादी सम्पन्न हुई.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह