प्रतिनिधि, बड़हरिया. निर्वाचक सूची, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त गणना पत्र के आधार पर एक अगस्त को निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है. बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के बाद एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी. दावा-आपत्ति अवधि में निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराये जाने से संबंधित जानकारी मतदाताओं को सहजता पूर्वक उपलब्ध कराने के लिए व दावा व आपत्ति संबंधित कार्यों को सुचारू रुप से संचालन को लेकर कोषांग का गठन किया गया है. इसके तहत बड़हरिया प्रखंड में पड़ने वाले 105-सीवान विधानसभा व 110-बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची संबंधित दावों व आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. इसका कोषांग पदाधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरारी सिंह को बनाया गया है.इस कोषांग में लिपिक शंभूशरण निराला, रवींद्र सिंह, शिक्षक हरे राम कुमार,दीपेश्वर कुमार शर्मा, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, आशुतोष मिश्र, अकीबुल हक,डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रदीप कुमार पांडेय, विकास कुमार, हरिशंकर प्रसाद आदि को शामिल किया गया है. इनका कार्य मतदाता सूची संबंधित दावों व आपत्तियों से संबंधित आवेदन प्राप्त करना है. जबकि डाटा इंट्री ऑपरेटर मतदाता संबंधित दावे-आपत्तियों के आवेदन को अपलोड करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है