23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रीमियम लीग का दूसरा मैच सुपर इलेवन ने जीता

नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा खेल मैदान में मंगलवार को एचएनपी प्रीमियम लीग मैच का दूसरा लीग मैच सुपर इलेवन बनाम एलाइट स्ट्रिकर के बीच खेला गया. जहां एलाइट स्ट्रिकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा खेल मैदान में मंगलवार को एचएनपी प्रीमियम लीग मैच का दूसरा लीग मैच सुपर इलेवन बनाम एलाइट स्ट्रिकर के बीच खेला गया. जहां एलाइट स्ट्रिकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. सुपर इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों के मैच में 90 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी एलाइट स्ट्रिकर की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.5 ओवर में 70 रनों पर सिमट गयी. इस तरह सुपर इलेवन की टीम ने 19 रनों से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच सैफ अली खान को दिया गया. इसके पहले चेयरमैन प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता ने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाते हुए मैच का शुभारंभ किया. इस मैच के अंपायर आशिक अली व राजा बाबू, कमेंट्री मोहम्मद उमैर, स्कोरर शाहनवाज व वकार के अलावे नूर आलम, मुजफ्फर सबा उर्फ गुड्डू, तारिक अनवर, मोहम्मद नेजामुद्दीन, फरहान अली उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel