प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाने के लहेजी में पंपिंग सेट पर पानी पीने के दौरान बाल फंसने से बुधवार को 15 वर्षीय किशोरी की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे.मां और छोटे भाई सहित अन्य परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो गया है. मृतका दरौंदा थाने के पिपरा मठिया गांव निवासी मुकेश साह की 15 वर्षीय पुत्री रितु कुमारी है.जो अपनी मां और एक छोटे भाई के साथ अपने नाना हीरा साह के घर लहेजी में रहती थी. मंगलवार को घर के अन्य सदस्यों के साथ लहेजी चंवर में धान की रोपने गयी थी. प्यास लगने पर पास चल रहे पंपिंग सेट पर पानी पीने गई थी, तभी उसके खुले बाल पंपिंग सेट में फंस जाने से गंभीर रुप से घायल हो गयी. घायलावस्था में इलाज के लिए परिजन सीवान सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह मौत हो गई. मृतका इंटर की छात्रा थी. पिता दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करते हैं. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि शव का अंतिम संस्कार मृतका के पैतृक गांव पिपरा मठिया गांव में किया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है